दिल वालो के लिए शायरी - प्यार भरी शायरी
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं, वरना गैरों की तरफ तो हम देखते भी नही हैं।
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब, मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है.।।
मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया, रब ने हंसकर कहा: तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने प्यार को ही रब बना लिया।।
तेरा एक फोन आने से जो खुशी मुझे मिलती है वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
जीने की उसने हमे नई अदा दी है, खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है, ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना, जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।