IND vs BAN, 3rd ODI: रोहित शर्मा बाहर, क्या राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका?
लगातार 10 मैचों तक बेंच पर बैठने बाद राहुल त्रिपाठी को लकी ब्रेक की उम्मीद है
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित करने के बावजूद राहुल त्रिपाठी तीन वनडे सीरीज में सिर्फ पानी लाने का काम करते रहे हैं.
अब रोहित शर्मा की चोट के बाद तीसरे और अंतिम वनडे में उन्हें मौका मिल सकता है,
लेकिन इसके लिए उन्हें ईशान किशन के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना होगा
त्रिपाठी मुख्य रूप से दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं,
जाने निवेश करने के 10 फायदे
लेकिन छक्के मारने की क्षमता के कारण उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं