कभी कुली तो कभी कंडक्टर बनकर रजनीकांत ने पाला परिवार का पेट

रजनीकांत एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी फिल्में रिलीज होना फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता।

रजनीकांत (Rajinikanth) का जन्म बेंगलुरू के एक गरीब परिवार में हुआ था। अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए रजनीकांत ने छोटी-सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

सबसे पहले उन्होंने कुली का काम किया, इसके बाद वह बढ़ई बन गए और बाद में उन्हें बेंगलुरू परिवहन सेवा में बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई।

1973 में मंद्रास के एक फिल्म संस्थान में एडमिशन ले लिया। यहां रजनीकांत ने एक्टिंग में डिप्लोमा किया।

रजनीकांत ने एक्टिंग में डिप्लोमा करने के बाद 1975 में आई फिल्म 'अपूर्वा रागंगल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा

इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी। साल 1983 में रजनीकांत ने 'अंधा कानून' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।