एक नहीं 5-5 बार प्यार में धोखा खा चुकी है पवन सिंह की एक्ट्रेस
Raai Laxmi love life: साउथ से लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi)
इसका खुलासा उन्होंने खुद एक बार एक इंटरव्यू में किया था. प्यार में धोखा पाने की वजह से आज वो काफी मजबूत हो गई हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं कि रिश्ता टूटने के बाद चीजें को सुलझाना मुश्किल हो जाता है. आपको बता दें कि राय लक्ष्मी भारतीय क्रिकेटर एम एस धोनी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं
दोनों का जब ब्रेकअप हुआ था तो अपने स्टेटमेंट में उन्होंने क्रिकेटर को धोखेबाज बताया था.