भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं.
रवींद्र जडेजा की लव लाइफ भी खासी चर्चा में रही है. उनकी वाइफ रीवा सोलंकी बेहद खूबसूरत हैं. वह सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं.
रीवा सोलंकी के पिता जी हरदेव सिंह सोलंकी व्यापारी हैं. उनके पिता के दो निजी स्कूल और एक होटल भी है.
रीवा सोलंकी ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की
हमारे वेबसाइट पे पधारे
रीवा माता पिता की इकलौती बेटी हैं. जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी
जडेजा को शादी से पहले ही उनके ससुर ने करीब 1 करोड़ की ऑडी क्यू 7 कार गिफ्ट की थी. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी.
जाने निवेश करने के 10 फायदे
रवींद्र जडेजा की बहन नैना की रीवा सोलंकी बहुत ही अच्छी दोस्त हैं. एक पार्टी में उन्होंने ही जडेजा की मुलाकात रीवा सोलंकी से करवाई थी.
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं