50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Realme 10S लॉन्च,

आपको बता दें कि कंपनी ने Realme 10 Pro Plus 5G, Realme 10 Pro 5G, Realme 10 5G और Realme 10 4G को कई मार्केट में उतारा है।

हालांकि भारत में सिर्फ प्रो मॉडल ही उपलब्ध हैं। ऐसे में यह उम्मीद है कि Realme 10S भारत में भी आ सकता है।

कीमत की बात की जाए तो Realme 10s के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 Yuan यानी कि 13,053 रुपये है।

वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,299 Yuan यानी कि 15,429 रुपये में खरीदा जा सकता है।

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Streamer Blue और Crystal Black जैसे दो कलर ऑप्शन में आएगा।

।  बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती।