Robbie Coltrane Dies: 'हैरी पॉटर' के हैगरिड का निधन

Cloud Banner

ले हॉलीवुड एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गए हैं. वह 72 साल के थे.

Cloud Banner

उनके निधन की खबर से अब पूरी दुनियाभर के लोगों में दुख में हैं.

Cloud Banner

रॉबी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया. वह 72 साल के थे.

Cloud Banner

रॉबी को आखिरी बार 'हैरी पॉटर' फ्रैंचाइजी की 20वीं सालगिराह के मौके पर बनाए गए शो 'रिटर्न टू हॉगवर्ड' में देखा गया था.

Cloud Banner

रॉबी का जन्म 30 मार्च, 1950 को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुआ था.

Cloud Banner

उनके माता-पिता डॉक्टर और टीचर थे.