Rohit Sharma: रोहित शर्मा से छिनेगी कप्तानी

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 में मिली हार के बाद सीनियर सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया है.

. अब बोर्ड और कड़े फैसले लेने की तैयारी मे है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है.

टी20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत के उम्मीदों से खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन मोड में है.

रोहित की कप्तानी में ही भारत टी20 वर्ल्ड कप-2022 में खेला था और सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अब स्प्लिट कप्तानी पर विचार कर रहा है. ऐसे में तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए जा सकते हैं.

हार्दिक पांड्या को इसके लिए तैयार किया जा सकता है.