सारा अली खान बिकिनी पहनने पर बुरी तरह हुईं ट्रोल

यंग जनरेशन की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बॉलीवुड में अपना एक मजबूत नाम बनाया है।

अपने दमदार अभिनय के अलावा वह अपनी अद्भुत सुंदरता और आकर्षक पर्सनैलिटी से भी लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

इसी क्रम में 25 नवंबर 2022 को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से समुद्र तट पर साइकिल चलाने के दौरान खुद की एक प्यारी तस्वीर साझा की।

अभिनेत्री गुलाबी रंग की फ्लोरल बिकिनी में बेहद सुंदर लग रही थीं, जिसे उन्होंने एक सफेद केप के साथ पेयर किया था। सारा जैसे प्रकृति की सुंदरता में पूरी तरह से खोई हुई लग रही थीं

इसे शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'अपने आप पर पूरा विश्वास रखिए। अपने कंफर्ट जोन से बाहर आइए। थोड़ा समय दीजिए। किनारों का प्रेशर मत लीजिए। जीवन बहुत खूबसूरत है। काम में इतना मत डूबो कि तुम जीवन की खूबसूरत लहरों से चूक जाओ।'

जहां एक ट्रोल ने लिखा, 'छी बेशरम।', वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसे बिकनी पहन के कौन साइकिल चलाता है।'