ज्यादातर व्यक्ति शादी के बाद दुबले हो जाते है और लड़कियां मोटी  क्यों ?

इस बात को शादीशुदा मर्द अच्छे से जानते हैं। की शादी करने के बाद पुरुष दुबले-पतले और महिला मोटी क्यों हो जाती है।

कुल मिला के बोले तो तनाब बाली जिन्दगी जी रहा होता है। इसलिए ज़्यदातर पुरुष शादी के बाद दुबले पतले हो जाते है।

यदि आर्थिक स्तिथि अच्छी ना हो और बिज़नेस का अच्छा सेटअप ना हो। तो जिन्दगी संघर्ष करना पड़ता है।

महिला की जिन्दगी शादी के बाद उतनी तनाब बाली नहीं होती है। घर में बैटती है। आराम की जिन्दगी जीती है।

जिसके कारन महिला शादी के बाद मोटी हो जाती है।

महिला का मोटा होने का एक कारन शारीरक समब्द्ध बनाना भी होता है। सेक्स करने के महिला के हार्मोन्स पहले से अधिक एक्टिव हो जाते है।