Paytm के शेयर 6% तक टूटे, अलीबाबा ने बल्क डील में 2 करोड़ शेयर बेचे

Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के एक बड़े निवेशक अलीबाबा (Alibaba) ने आज बल्क डील में बड़ी हिस्सेदारी बेची है।

सूत्रों के मुताबिक,  Alibaba ने आज बल्क डील (Bulk Deal) में पेटीएम के करीब 2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 12 जनवरी को Alibaba ने 540 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2 करोड़ शेयर बेचे हैं

यह Paytm की कुल इक्विटी का करीब 3.1% है। अलीबाबा ने जिस भाव पर अपने शेयर बेचे हैं वह पेटीएम के मार्केट प्राइस के मुकाबले कम है।

बता दें कि पेटीएम ने सोमवार, 9 जनवरी को एक मीडिया रिलीज के जरिये जानकारी दी थी कि कंपनी ने दिसंबर 2022 में पेमेंट्स और लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में मजबूत ग्रोथ हासिल की है।

दिसंबर 2022 में कंपनी ने 3,665 करोड़ रुपये (44.3 करोड़ डॉलर) के लोन दिए जो सालाना आधार पर 330 फीसदी ज्यादा हैं

Paytm ने ये भी बताया था कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसने 10 लाख पेमेंट डिवाइसेज भी जोड़े हैं।