Shark Tank India के दूसरे सीजन में इस प्रोडक्ट पर जजों में बहस
शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में आने वाले हर पिच के लिए मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है।
पिछले एपिसोड में एक टीचर ने अपना एक ऐसा ज्वैलरी प्रोडक्ट पेश किया जो ब्रेस्ट मिल्क दांत और बालों से बना हुआ था। इस प्रोडक्ट को लेकर शार्क टैंक के जज आपसे में EWW (झगड़ते) नजर आए थे।
एक ट्विटर यूजर ने जज अनुपम मित्तल के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है। यूजर्स का कहना है कि अनुपम मित्तल सर आज शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के इस एपिसोड में प्रीति के बॉडी फ्लूड ज्वैलरी को लेकर हुए तमाशे को देखा