शहनाज गिल बॉयफ्रेंड/पति , व  अन्य जानकारी 

शहनाज कौर गिल जो 1 पंजाबी अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल डांसर और गायिका भी हैं.

इन्होने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. और यही से अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री बनी, जोकि लोगों को काफुई पसंद भी आई

एक पंजाबी मध्यमवर्ग सिख परिवार में जन्म लेने वाली शहनाज गिल एक पंजाबी अभिनेत्री हैं जो “मजे दी जत्ती” नामक मशहूर वीडियो से प्रसिद्ध हो गई

शहनाज़ गिल 27 जनवरी 1993 को चंडीगढ़ में पैदा हुई, इनका परिवार पंजाब का सिख जाट परिवार है.

यहाँ पर वे सिद्दार्थ शुक्ला से मिली और शह्नाज़ को सिद्धार्थ पसंद आने लगे  इनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी

बात करें उनके जीवन में बने संबंध और बॉयफ्रेंड या पति के बारे में तो उनका कहना है कि आज तक वह सिंगल हैं क्योंकि वह अब तक किसी को डेट नहीं कर रही हैं