Smartwatches under 1500: कम बजट में पावरपैक फीचर्स
Best Smartwatches under 1500: यहां हमने ऐसी वॉच को लिस्ट किया है जो 1500 रुपये से भी कम कीमत पर आती हैं।
इन्हें बेसिक फीचर्स जैसे हैल्थ ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स मोड, इन-बिल्ट GPS, HD डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है।
Mivi Model E कंपनी की एक मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच है। इसमें 1.69-इंच का HD डिस्प्ले मिलता है जो 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
Mivi Model E वियरेबल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करता है।