Stock Market Today Live: सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 17900 के पार

1 मेटल, पावर , रियल्टी, पीएसयू बैंक शेयर चमके

बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी 17,900 के पार निकला है।

निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी आई है।

वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में है। Divis Labs, Cipla, Power Grid Corp, Sun Pharma और ONGC निफ्टी के टॉप गेनर हैं।

वहीं e Asian Paints, Bajaj Finance, Adani Ports, Tata Consumer Products औऱ Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप लूजर हैं

आगे भी स्टॉक्स में तेजी की सम्भावना है |