Sula Vineyards IPO: , निवेशकों को प्रॉफिट का नशा
कहते हैं कि वाइन पीते हुए कभी ग्लास नहीं गिनना चाहिए।
लेकिन बात जब Sula Vineyards IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की हो तो जरूर गिनना चाहिए
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Sula Vineyards का GMP फिलहाल 33 रुपए चल रहा है।
click here for video
Sula Vineyards
नासिक की कंपनी है। GMP को देखकर निवेशक काफी उत्साहित हैं।
Sula Vineyards का इश्यू 12 दिसंबर को खुला और 14 दिसंबर को बंद होगा। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है।
जाने निवेश करने के 10 फायदे
कंपनी का इश्यू प्राइस 340-357 रुपए है। IPO मार्केट से जुड़े रहने वाले एक एक्टिव पार्टिसिपेंट्स मेहुल बुमतारिया ने कहा, "मौजूदा GMP के मुताबिक, रिटेल इनवेस्टर्स Sula Vineyards की लिस्टिंग से 9-10% लिस्टिंद गेन की उम्मीद कर सकते हैं
हमारे वेबसाइट पे पधारे
Cloud Banner
डाउनलोड के क्लिक करे
FLGDL2006