Tecno Phantom X2 5G का फर्स्ट लुक यहां देखें, डिजाइन कैमरा

Tecno Phantom X की अपडेट सीरीज है जो कि, 25,999 रुपये से शुरू होती है।

Tecno Phantom X2 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की 71 डिग्री की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी है

जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है । साथ स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass Victus की सुरक्षा दी गई है।

Tecno Phantom X2 5G को 2699 SAR में लॉन्च किया है जो कि, इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 59,120 रुपये के आसपास होता है।

ये स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर और स्टारडस्ट ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

64MP अल्ट्रा क्लियर नाइट मोड कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 13MP और थर्ड कैमरा 2MP का है।