सिंगल चार्ज में 800Km रेंज वाले Tesla Cybertruck को मिलीं लॉन्च से

साइबर ट्रक को 2019 में पेश किया गया था। पहले हफ्ते में ही ट्रक को 2 लाख 50 हजार लोगों ने प्रीबुक कर लिया था।

टेस्ला के साइबर ट्रक (Tesla Cybertruck) को ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है।

लगभग तीन साल पहले कंपनी ने इस व्हीकल की घोषणा की थी। अभी तक इसकी बुकिंग लाखों में हो चुकी है जिसने हाल ही में नया मील का पत्थर पार किया है। टेस्ला साइबर ट्रक अपने डिजाइन को लेकर काफी आकर्षित करता है।

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रिया सरन और अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 10-11 करोड़ रुपये कमाने वाली है।

इसका लुक 90 के दशक की साइ-फाइ फिल्मों के जैसा है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इसमें डुअल मोटर ट्रिम और ट्राई मोटर ट्रिम का ऑप्शन मिलता है।

डुअल मोटर के साथ यह सिंगल चार्ज में लगभग 483 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, ट्राई मोटर ट्रिम के साथ यह 800 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।