Twitter ब्लू टिक के लिए हर महीने 660 रुपए लेगा:
कंपनी खरीदने के 5 दिन बाद मस्क बोले- शिकायत चाहे जितनी करो, देने ही होंगे पैसे
हालांकि, उन्होंने इसका संकेत दो दिन पहले ही दे दिया था, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मस्क 20 डॉलर (करीब 1,600 रुपए) वसूल सकते हैं।
मस्क ने अपना बायो बदलकर Twitter Complaint Hotline Operator कर लिया है।
अभी कोई फीस नहीं ली जाती। यूजर्स को कंपनी की तय प्रोसेस के बाद ब्लू टिक दे दिया जाता है। जिस भी यूजर की प्रोफाइल पर ये टिक होता है उसका मतलब वो अकाउंट वैरिफाइड है