2022 में लगातार वनडे में फ्लॉप हो रहे हैं Virat Kohli
उन्होंने 2022 में अब तक सिर्फ 18.90 की औसत से रन बनाए हैं.
एक तरफ टी20 इंटरनेशनल में यह साल उनके लिए काफी शानदार गुज़रा. वहीं दूसरी तरफ, वनडे में यह उनके करियर का सबसे खराब साल गुज़र रहा है
कोहली ने अपने करियर में पहली बार किसी साल वनडे क्रिकेट में इतने कम औसत से रन बनाए हैं.
इससे पहले 2008 में उनका वनडे का औसत 31.80 का था, जो सबसे कम था.
लेकिन अब 2022 में उन्होंने अपने ही इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस साल उन्होंने कुल 10 वनडे मैच खेले हैं
जाने निवेश करने के 10 फायदे
जिसमें 18.90 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए हैं. वहीं, बीते 3 साल से उन्होंने वनडे में कोई शतक भी नहीं लगाया है
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं