लॉन्च हुआ सस्ता 5जी वीवो मोबाइल फोन Vivo S16e,
1 वीवो ‘एस’ सीरीज़ टेक मंच पर एंट्री ले चुकी है जिसके तहत तीन नए 5G Phone Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e लॉन्च हुए है।
ये तीनों मोबाइल फोन फिलहाल चाइना में लाए गए हैं जो भारतीय बाजार में Vivo V27 Series के रूप में दस्तक दे सकते हैं।
वीवो एस16 की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) और एस16 प्रो की जानकारी (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं। आगे वीवो एस16ई प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का ब्यौरा दिया गया है।
वीवो एस16ई स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है।
फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।