What is motivation? | Motivation से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

What is motivation? 

Motivation क्या हैं? क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैं, की आखिर Motivation का मतलब होता क्या हैं? आप रोजाना कही न कही motivation speech, motivation lines, motivation that’s और इसके साथ ही motivation video भी देखते होंगे. लेकिन जब तक आपको यह पता नहीं होगा की मोटिवेशन क्या हैं? What is motivation?  तब तक motivation video देखने का  कोई फायदा नहीं. तो चलिए आज जानते हैं की मोटिवेशन क्या हैं?

WHAT IS MOTIVATION?
WHAT IS MOTIVATION?

सही मायनो में motivation का हिंदी अर्थ अभिप्रेरणा होता हैं. लेकिन अभिप्रेरण शब्द आमतौर पर जयदा उपयोग नहीं किया जाता क्योकि motivation शब्द लोगो को आशन लगता हैं. ये तो था motivation का अर्थ.

Motivation से जुड़े कुछ सवाल-

  • Motivation कैसे काम करता हैं?( How Motivation Works)
  • Motivation को कैसे पहचाने? ( How to recognize Motivation)
  • Motivation क्यों जरूरी हैं? ( Why is Motivation Important?)
  • what is self motivation? (आत्म प्रेरणा क्या हैं?)
  • Motivation का उदाहरण(examples of inspiration)

Motivation कैसे काम करता हैं?( How Motivation Works):-

अब Motivation का अर्थ जानने के बाद यह सवाल आता हैं की, Motivation आखिर काम कैसे करता हैं? और यह कहा होता हैं? अक्सर हमें यह लगता हैं की हम जब किसी Motivation content को देखते हैं तो हमें Motivation मिलती हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता जबकि Motivation हमारे अन्दर ही छुपा होता हैं जो किसी चीज को करने की वजह मिलने पर उभर कर आता हैं.

Motivation को कैसे पहचाने? ( How to recognize Motivation):-

जब जब हम अपने जीवन में उन कामो को करते हैं जिसके पीछे हमारा कोई उद्देश्य हो तब तब हमारे अन्दर से Motivation आता हैं. for example- हमारे खाना खाने के पीछे का कारण हमारी भूख, पानी पिने के पीछे का कारण हमारी प्यास और भी इस तरह से कई उदाहरण आप अपने आस-पास देख सकते हैं.

Motivation क्यों जरूरी हैं? ( Why is Motivation Important?):-

Motivation की जरूरत हमें हमारे life में कई बार पड़ती हैं. चाहे किसी चीज को करने के लिए प्रेरणा हो या फिर life में कुछ मुश्किलों का सामना.  जरूरी नहीं की आपको Motivation  केवल को Motivational spiker से ही मिले बल्कि आपको Motivation किसी अनुभवी व्यक्ति या फिर आपके गुरु से भी मिल सकता हैं. किसी खेल में हारे खिलाड़ी को उसका कोच यदि यह कहते हैं की “कोई बात नही अगली बार अच्छे से और जयदा मेहनत करना और जित कर दिखाना” तो यह भी Motivation हैं. और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए Motivation की जरूरत होती ही हैं.

इन्हें भी पढ़े:- लाइफ में आगे कैसे बढ़े | जाने इन 05 बातो को 

what is self motivation? (आत्म प्रेरणा क्या हैं?):- 

self motivation भी motivation की तरह ही हैं. बस फर्क शिर्फ़ इतना हैं की self motivation आपके अन्दर से उभर कर आती हैं, इसका कोई बहरी शोर्स नहीं होता self motivation में व्यक्ति अपने आप से प्रेरणा लेता हैं और अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उसे हाशिल करता हैं.

Motivation का उदाहरण(examples of inspiration):-

Motivation का उदाहरण NO.01 – 

यदि आपको रामायण के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होगी, रामायण में एक पल ऐसा आता हैं जिसमे श्री राम जी के साथ साथ हनुमान और जामवंत और उनकी सेना को विशाल समुद्र पर कर के लंका सीता माता की खोज में जाना होता हैं. और इस काम को केवल हनुमान ही कर पाते लेकिन वह अपनी शक्ति भूल चुके होते हैं. और हनुमान जी की उन्ही शक्तियों को जामवंत जी याद दिलाते हैं और साथ ही उन्हें Motivation देते हैं, और उनका काम सफलता पूर्वक होता हैं.

Motivation का उदाहरण NO.02 – 

महाभारत के रणक्षेत्र में भी जब अर्जुन अपने हथियार को निचे रख अपनो के खिलाफ, लड़ने को राजी नहीं होते तभी …श्री कृष्णा गीता के माध्यम से अर्जुन को Motivation देते हैं. और उसी Motivation के जरिये उनकी जीत होती हैं, जो की सत्य की विजय मानी जाती हैं.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने motivation से जुडी कई सारे और महत्वपूर्ण सवालों के जवाब को विस्तार से जाना, शायद आप motivation से जुड़े इन सवालों के जवाबो को जाना होगा.

इन्हें भी पढ़े:-

Leave a Comment